फरीदाबाद में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, शनिवार को बड़ी संख्या में मरीज मिले

फरीदाबाद। जिले में शनिवार को 421 नए कोरोना मरीज पाए गए। जबकि 262 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वस्थ होने की दर 92.0 प्रतिशत रह गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है।

Corona’s havoc did not stop in Faridabad, large number of patients were found on Saturday

Faridabad. On Saturday, 421 new corona patients were found in the district. While 262 patients were discharged while healthy. The recovery rate has been reduced to 92.0 percent. During the last 24 hours, 2 patients have died.

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज जिले में 421 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ  अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 91.4 दिन व रिकवरी रेट 92.0 प्रतिशत है।

अब तक 261 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जिला में अब 145463 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 103690 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 41773 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 145724 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 262177 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 234040 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 423 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 27714 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 405 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1545  पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 25503 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इनमें 59 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 11 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

 

Related posts