फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत और झज्जर में कर्फ्यू नहीं लगेगाः मनोहर लाल

चंडीगढ़। कोरोना संकट से जूझ रहे राज्य के चार जिलों फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत व झज्जर में कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। इस बात का निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुक्रवार शाम को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में लिया गया है।

Curfew will not be imposed in Faridabad, Gurugram, Sonipat and Jhajjar: Manohar Lal

सीएम ने कहा है कि इन जिलों में अब सख्ती की जाएगी।

कई मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में चार जिलों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया था।

अनिल विज कर्फ्यू लगाना चाहते हैं

गृहमंत्री अनिल विज लगातार गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में कर्फ्यू लगाने की बात कह रहे थे।

उनका तर्क था कि दिल्ली के साथ लगते इन जिलों में कर्फ्यू के जरिए ही कोरोना पर अंकुश पाया जा सकता है।

हालांकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इसका विरोध कर रहे थे।

चौटाला ने कहा कि इसकी कतई जरूरत नहीं है, इन चारों जिलों में जिंदगी पटरी पर लौट रही है। लोग काम धंधों पर आने लगे हैं, ऐसे में कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है।

शुक्रवार को डिप्टी सीएम अपने सचिव में कोरोना मिलने के बाद खुद ही क्वारंटाइन हो गए।

वहीं अनिल विज के इस प्रस्ताव पर चंडीगढ़ में गहनता से मंथन किया गया।

इसके बाद निर्णय लिया गया कि वहां कर्फ्यू की जरूरत नहीं है।

प्रशासन व पुलिस को कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से कानून लगाने के निर्देश दिए जाएंगे।

चारों जिलों में कोरोना की स्थिति

इन चारों जिलों में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है।

शुक्रवार को गुरुग्राम में जहां 133 नए मामले आए, वहीं फरीदाबाद में 160, सोनीपत में 69 और झज्जर में 25 कोरोना मरीज सामने आए हैं।

इन चारों जिलों में अभी तक करीब 150 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

इस स्थिति को देखते हुए ही विज द्वारा कर्फ्यू लगाने की वकालत की जा रही थी।

देखना अब यह है कि सीएम की मनाही के बाद गृहमंत्री विज का अगला कदम क्या रहता है।

 

Related posts