फरीदाबादः कोरोना वायरस के 119 नए मरीज आए, सर्वाधिक संक्रमित सेक्टर 21, 23, एसजीएम नगर, एनआईटी दो और डबुआ कॉलोनी से से मिले

फरीदाबाद। जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 119 नए मरीज पाए गए और 118 मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात घर भेज दिया गया है। बीतें 24 घंटों में 1 मरीज की मृत्यु हुई है। वहीं स्वस्थ होने की दर 92.8 प्रतिशत हो गयी है।

Faridabad: 119 new patients of Corona virus arrived, most infected sector 21, 23, SGM Nagar, NIT two and Dabua Colony

Faridabad. On Sunday, 119 new patients of corona virus were found in the district and 118 patients have been sent home after recovering. 1 patient has died in the past 24 hours. At the same time, the rate of recovery has been 92.8 percent.

कोरोना से डबुआ कॉलोनी के एक 53 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है। मृतकों की कुल संख्या 169 हो गई है।

शनिवार को संक्रमित यहां से आए

  • सेक्टर 21 से 11,
  • एसजीएम नगर से 5,
  • सेक्टर 23, एनआईटी दो और डबुआ कॉलोनी से 4-4,
  • सेक्टर 3, 7, 8, 30, भूड़ कॉलोनी, छांयसा और भारत कॉलोनी से 3-3,
  • सेक्टर 56, 82, तिगांव, विनय नगर, दयालपरु, चावला कॉलोनी और संजय कॉलोनी से 2-2,
  • सेक्टर 16, 29, 37, 46, 49, 86, जवाहर कॉलोनी, अशोका एन्क्लेव, ओल्ड फरीदााबाद, पर्वतीय कॉलोनी, नंगला, हरि विहार, भगत सिंह कॉलोनी, पाली, गाजीपुर, तिलपल, सराय ख्वाजा, पल्ला, शिव एन्क्लेवब, प्रेस एन्क्लेव, आदर्श नगर, सेहतपुर, मछगर, चंदावली, भूदत्ता कॉलोनी, अजरौंदा, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी,
  • अन्य क्षेत्रों से 21,

36 मरीज गंभीर हालत में

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 87752 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 43273 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44481 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 86793 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 134075 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 121114 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 382 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 12579 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 244 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 496 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 11670 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 169 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 36 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 09 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 119 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 92.2 दिन व रिकवरी रेट 92.8 प्रतिशत है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया है कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले, तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे।

 

Related posts