फरीदाबादः जवाहर कॉलोनी, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्श नगर, एसजीएम नगर, धीरज नगर, सेक्टर 7, 16, 82, से मिले 121 नए कोरोना संक्रमित

फरीदाबाद। जिले में मंगलवार 121 नए करोना संक्रमित पाए गए और 73 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है। जिले में रिकवरी रेट बड़कर 89.7 प्रतिशत हो गया है। वहीं मरीजों की कुल संख्या 10402 हो गयी है। बीतें 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है।

Faridabad: 121 new corona infected from Jawahar Colony, Sanjay Colony, Dabua Colony, Adarsh ​​Nagar, SGM Nagar, Dhiraj Nagar, Sector 7, 16, 82

Faridabad. 121 new Karona were found infected in the district on Tuesday and 73 patients have been sent home after recovering. The recovery rate in the district has increased to 89.7 percent. At the same time, the total number of patients has increased to 10402. In the last 24 hours, 2 patients died.

शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी, बल्लभगढ़, जवाहर कॉलोनी, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्श नगर, एसजीएम नगर, धीरज नगर, सेक्टर 7, 16, 82, आदि क्षेत्रों के निवासी नए संक्रमित पाए गए हैं।

बल्लभगढ़ की शिखा कॉलोनी निवासी 66 वर्षीय एक महिला और सेक्टर 15ए निवासी 84 वर्षीय एक बुजुर्ग की की कोरोना से मृत्यु हुई है। इसके अलावा उसे अन्य रोग भी थे।

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 66572 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 23897 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 42675 लोग अंडर सर्विलांस हैं।
कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 66715 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 95800 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 84911 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 487 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 10402लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 271 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 656 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 9332 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 143 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इनमें 30 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 08 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 121 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

Related posts