फरीदाबादः जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना केस का रिकार्ड टूटा, 2 मौतें हुईं

फरीदाबाद। जिले में बृहस्पतिवार को सर्वाधिक 218 नए कोरोना मरीज पाए गए। यह एक दिन में आने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। अब जिले में कुल संक्रमित संख्या 7177 हो गयी है। बीते चौबीस घंटांे में 2 मरीजों की मृत्यु हुई है।

Faridabad: Corona case record broken in district on Thursday, 2 deaths

Faridabad. On Thursday, the maximum 218 new corona patients were found in the district. This is the highest number of patients coming in a day. Now the total infected number in the district has come to 7177. 2 patients have died in the last 24 hours.

मृतकों मेंएक 74 वर्षीय महिला है और एक 68 वर्षीय पुरुष है।

राहत की बात यह है कि 142 मरीजों को आज ठीक होने पर घर भेज दिया गया।

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 53745 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 14935 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 37336 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 52391 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 50925 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 43359 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 389 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 7177 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 659 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 863 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 5535 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 120 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 57 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 14 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 218 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts