फरीदबादः कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार, रविवार को नए संक्रमित से ज्यादा स्वस्थ हुए

फरीदाबाद। जिले में रविवार को 150 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि 161 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। जिले में रिकवरी रेट बड़कर 90.4 प्रतिशत हो गया है। वहीं मरीजों की कुल संख्या 10127 हो गयी है। बीतें 24 घंटो में एक मरीज की मौत हुई है।

Faridabad: Corona infects crossed 10 thousand, on Sunday more healthy than newly infected

Faridabad. On Sunday, 150 new corona were found infected in the district. While 161 patients have been sent home after recovering. The recovery rate in the district has increased to 90.4 percent. At the same time, the total number of patients has increased to 10127. In the last 24 hours, one patient has died.

शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी, बल्लभगढ़, जवाहर कॉलोनी, खेड़ी कलां, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 7, 8, 16, 21ए, आदर्श नगर, एसजीएम नगर, आदर्श कॉलोनी आदि क्षेत्रों के निवासी नए संक्रमित पाए गए हैं।

सेक्टर 55 की एक 56 वर्षीय महिला की कोरोना से मृत्यु हुई है। इसके अलावा उसे अन्य रोग भी थे।

कोरोना के साथ-साथ अलग बीमारियों से ग्रस्त 140 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
गंभीर हालात मे भर्ती संक्रमितों की संख्या 41 है, जिनमें से वेंटीलेटर पर 11 लोग भर्ती हैं।

Related posts