फरीदाबादः कई विधायक हुए आइसोलेट, 115 नए करोना संक्रमित, ग्रीनफील्ड कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, सेक्टर 7, 8, 29, 78 और एनएच 4 से मिले सर्वाधिक मरीज

फरीदाबाद। जिले में शुक्रवार को करोना वायरस संक्रमण के 115 नए मरीज पाए गए और 108 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 92.9 प्रतिशत है। बीते 24 घंटो में 1 मरीज की मृत्यु हुई है।

Faridabad: Many MLAs isolated, 115 new Karona infected, most patients from Greenfield Colony, Jawahar Colony, Sector 7, 8, 29, 78 and NH4

Faridabad. 115 new patients of Karona virus infection were found in the district on Friday and 108 patients have been sent home today when they are healthy. The recovery rate is 92.9 percent. In the last 24 hours, 1 patient has died.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा के संक्रमित पाए जाने के बाद फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, नयनपाल रावत, सीमा त्रिखा और डीसी यशपाल यादव ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

बीते चौबीस घंटों में सेक्टर 3 निवासी एक 66 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु हुई है।

अब तक कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 168 पर पहुंच गया है।

इन क्षेत्रों से शुक्रवार को नए मरीज पाए गएः

  • ग्रीनफील्ड कॉलोनी से 6,
  • जवाहर कॉलोनी से 5,
  • सेक्टर 7 से 4,
  • सेक्टर 8, 29, 78 और एनआईटी चार से 3-3,
  • सेक्टर 82, शिव दुर्गाविहार, जीवन नगर, सूरदास कॉलोनी, बसेलवा कॉलोनी, बेवरली टॉवर हिल्स से 2-2,
  • सेक्टर 21, 25, 41, 56, 64, 65, 75, 85, 86, एनआईटी एक, शिव कॉलोनी, मवई, पाली, बल्लभगढ़, इंदिरा एन्क्लेव, राजीव कॉलोनी, सेहतपुर, नेकपुर, चार्म्सवुड विपेज, भूड़ कॉलोनी, अरावली टॉवर ओमेक्स हिल्स, खेड़ी कलां, अहीरवाड़ा, एसजीएम नगर, मेवला महाराजपुर, चावला कॉलोनी, नंगला एन्क्लेव, प्रतापगढ़, कृष्ण कॉलोनी, संजय एन्क्लेव, तिलपत से 1-1,
  • अन्य क्षेत्रों से 26,

33 मरीज गंभीर हालत में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 85305 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 40793 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44512 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 85473 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 127771 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 115167 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 302 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 12302 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 246 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 458

पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 11430 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 168 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 33 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 09 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

शुक्रवार को जिले में 108 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

अब जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 91.8 दिन व रिकवरी रेट 92.9 प्रतिशत है।

 

 

 

 

Related posts