फरीदाबादः डीएम यशपाल ने दिए 10 में आरओ प्लांट के अवैध कनेक्शन काटने के आदेश

फरीदाबाद। जिलाधीश यशपाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिंता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश पारित कर ट्यूबवैल व आरओ प्लांट के अवैध कनैक्शन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई है तथा अवैध कनैक्शन करने वालों को आगामी 10 दिनों में सभी अवैध कनैक्शन हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Faridabad: DM Yashpal orders to cut illegal connections of RO plant in 10 days

Faridabad. Collector Yashpal has passed an order under Section 144 of Criminal Procedure Code 1973 to ban the illegal connection of tubewells and RO plants and instructed the illegal connections to remove all illegal connections in the next 10 days. After this, the necessary action will be implemented.

जिलाधीश ने कहा कि टयूबवैल व आरओ प्लांट के अवैध कनैक्शन लगाने से बड़े स्तर पर लोगों को पूरा पानी नहीं मिल पाता। इस संबंध में आयुक्त, नगर निगम की ओर से जनहित में नगर निगम क्षेत्र में वार्ड कमेटी व वार्ड टीमें गठित कर पानी, टयूबवैल व आर.ओ. प्लांट के अवैध कनैक्शन हटाने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए वार्ड टीमों के सहयोग के लिए एसआईटी का गठन करें तथा कहीं पर भी कोई अवहेलना मिलती है, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिंता 1860 की धारा-188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाए।

यह आदेश आगामी छह माह तक लागू रहेंगे।

Related posts