फरीदाबाद। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के सीईओ वीएस कुंडू ने कहा कि फरीदाबाद के विकास के लिए हमें सभी विभागों के साथ एक सामुहिक विकास योजना तैयार करनी है। इममें शहर की यातायात योजना, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज सहित सभी बुनियादी सुविधाओं को शामिल करना है। वह शुक्रवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में एफएमडीए की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
Faridabad Metropolitan Development Authority will do development work under Master Plan 2031: VS Kundu
Faridabad. Faridabad Metropolitan Development Authority (FMDA) CEO VS Kundu said that for the development of Faridabad, we have to prepare a collective development plan with all the departments. I have to include all the basic facilities including traffic planning, drinking water supply, sewerage, drainage of the city. He was addressing the FMDA meeting in the conference hall located on the first floor of the Small Secretariat on Friday.
उन्होंने कहा कि हम सभी फरीदाबाद शहर में बेहतर बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके तहत मास्टर प्लान 2031 के लिए हमें शहर में उस समय की यातायात व्वस्था हेतु सडकें, पार्क, बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था, पेयजल सप्लाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी निकासी व्यवस्था सहित उन सभी जरूरतों को शामिल करना है जिनकी फरीदाबाद महानगर के लोगों को आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कहा कि पहले नगर निगम फरीदाबाद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, टूरिज्म व अलग-अलग विकास अपनी कार्ययोजना तैयार करते थे। अब एफएमडीए इन सभी के अंतर्गत आने वाले कार्यों की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करेगी।
उन्होंने मीटिंग के दौरान शहर में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी की निकासी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
मीटिंग के बाद उन्होंने शहर के सेक्टर-18 स्थित डिस्पोजल, एसटीपी बादशाहपुर, रैनीवैल ददसिया, मास्टर रोड ग्रेटर फरीदाबाद, स्मार्ट रोड बडखल से बाईपास, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा भी किया।
मीटिंग में उपायुक्त यशपाल, नगर निगम आयुक्त, एफएमडीए की डिप्टी सीईओ गरिमा मित्तल, स्मार्टसिटी के सलाहकार ललित अरोड़ा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।