गुरूग्राम। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत अभी तक स्थिर बनी हुई है। उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां पर उन्हे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। बुधवार को उन्हें प्लाज्मा दिया गया है, जिसका असर दिखने का भी इंतजार है।
Haryana Health Minister Vij gets new disease with Corona
Gurugram The condition of Haryana Health Minister Anil Vij remains stable so far. He has been admitted to Medanta Hospital in Gurugram. Here he is placed on Oxygen Sport. They have been given plasma on Wednesday, which is also awaiting its effect. Five doctors, including CMO Virendra Yadav, are supervised by Medanta’s doctor Sushila Kataria. Minister Vij will be kept in about 4 to 5 days a year.
मेदांता की डॉक्टर सुशीला कटारिया के नेतृत्व में सीएमओ विरेन्द्र यादव समेत पांच डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। मंत्री विज को तकरीबन 4 से 5 दिन प्ब्न् में रखा जाएगा।
मंगलवार व वीरवार को भी उनके टेस्ट किए गए, जिनकी रिपोर्ट में निमोनिया के कारण फेफड़े में संक्रमण मिला है।
मेदांता के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बताया कि मंत्री विज को कोविड निमोनिया हुआ है। इस वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बता दें कि 20 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।
उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी कि वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
कोरोना संक्रमण होने के बाद पहले उन्हें पीजीआई रोहतक ले जाया गया, लेकिन परिजनों ने इलाज से असंतुष्टि जताई, तो उन्हें मेदांता ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी देखरेख में जुटी है। हर पल उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।