फरीदाबादः एक की मौत, 85 हुए ठीक और 110 नए मरीज आए

 

फरीदाबाद। जिले में रविवार को एक कारोनावायरस संक्रमित की मौत हो गई और 110 नए संक्रमित सामने आए हैं। 85 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Faridabad: One died, 85 cured and 110 new patients arrived

जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 6572 हो चुकी है।

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 51822 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 14195 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 36165 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 50360 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 42635 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 35743 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 320 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 6572 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 574 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 742 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 5143 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 42 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 18 मरीजो को आईसीयू में रखा गया ह ।

आज जिले में 110 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts