फरीदाबादः एनआईटी 5 के तात्कालेश्वर शिव मंदिर में कब्जे को लेकर दो गुटों में संघर्ष, कई घायल

फरीदाबाद। यहां एनआईटी 5 में स्थित तात्कालेश्वर शिव मंदिर पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो गया। दोनों गुटों के बीच लाठी और डंडे चले। इनमें बंसीलाल कुकरेजा सहित कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

Faridabad: Two groups clash over occupation of Tatkaleshwar Shiva temple in NIT 5, many injured

Faridabad. The two factions clashed over the domination of the Tatkaleshwar Shiva temple at NIT 5 here. Sticks and poles went between the two groups. Many people including Bansi Lal Kukreja have been reported injured.

पिछले दिनों तात्कालेश्वर शिव मंदिर में एक बैठक हुई थी।

तब कुछ पदाधिकारियों ने गबन का आरोप लगाकर बंसीलाल कुकरेजा को मंदिर से समिति से निकाल दिया था।

इसके बाद से ही वहां तनाव बना हुआ था।

बंसीलाल कुकरेजा का कहना है कि यह सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है। उन पर गबन के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

कुकरेजा की दुकान मंदिर के प्रांगण में ही है।

रविवार को कुकरेजा और कुछ पदाधिकारियों में पिछली बातों को लेकर विवाद हो गया।

विवाद इतना हो गया कि वहां लाठी-डंडे तक चले।

घायल कुकेरजा ने अपना मेडिकल करवाया है।

दूसरे गुट से भी कुछ लोग घायल हैंं।

 

 

 

Related posts