देखें वीडियोः फरीदाबाद नगर निगम को बधाई, जमीन से फूटा पानी का झरना

फरीदाबाद। इस औद्योगिक नगर के लोग हमेशा पानी की किल्लत से परेशान रहते हैं, लेकिन अब यहां की जमीन से पानी निकलने लगा है। ऐसा कई महीनों से हो रहा है। मुनासिब हो, तो इसके लिए आप नगर निगम के अधिकारियों को बधाई भी दे सकते हैं, क्योंकि उनके बिना यह दृश्य देख पाना संभव न था।

Watch the video: Congratulations to the Faridabad Municipal Corporation, a waterfall burst from the ground

Faridabad. People of this industrial city are always troubled by the scarcity of water, but now water has started coming out of the land here. This has been happening for several months. If appropriate, you can also congratulate the municipal officials for this, because it was not possible to see this scene without them.

माजरा यह है कि यहां के वार्ड नंबर 4 की पर्वतीय कॉलोनी में जमीन से स्वच्छ जल निकल रहा है।

मानो प्रभु अनुकंपा से कोई छोटा झरना फूट पड़ा हो।

प्रकृति प्रेमी झरना, नदी और पहाड़ देखने के लिए हिल स्टेशन पर जाते हैं।

कई लोग सोहना का गर्म पानी का झरना देखने जाते हैं।

उन्हें अब फरीदाबाद भी निराश नहीं करेगा।

आप चाहें, तो पर्वतीय कॉलोनी में इस दृश्य को देखकर सस्ते में इच्छा पूरी कर सकेत हैं।

कीमती जल यूं ही बह रहा

यह घटना इस कॉलोनी के विद्यासागर स्कूल वाली गली के छोर पर नाले की ओर हुई है।

वास्तविकता यह है कि जमीन के नीचे नगर निगम की जलापूर्ति हेतु पानी की लाइन बिछी हुई है।

इसमें लीकेज के कारण पानी बह रहा है।

इसमें महीनों से पानी निकल रहा है।

कीमती जल यूं ही बह रहा है।

स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों को यह समस्या बताई, लेकिन उसका पक्का हल नहीं निकल पाया।

अभी कुछ ही दिन पहले नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत की गई थी।

कर्मचारियों की दक्षता और कौशल्य का प्रताप ही है कि पानी का झरना फिर से फूट पड़ा है।

लोग पानी की इस बेकदरी और बर्बादी से परेशान हैं।

एक जागरूक नागरिक ने इस लघु झरने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है कि कदाचित अब नगर

निगम के अधिकारियों की आंख खुल जाए।

लोगों की मांग है कि शीघ्रातिशीघ्र लाइन की मरम्मत करवाई जाए।

 

 

Related posts