पूर्व कांग्रेसी सांसद को कोरोना से निधन

गाजियाबाद। यहां के पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल की कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट 30 जुलाई को आई थी। इलाज में मदद के लिए पूर्व सांसद के बेटे ने राज्य मंत्री अतुल गर्ग से भी फरियाद की थी।

Former Congress MP died from Corona

Ghaziabad. Former MP here Surendra Prakash Goyal died in Delhi’s Sir Gangaram Hospital due to Corona infection. His report came on 30 July. The son of the former MP also pleaded with Minister of State Atul Garg to help in the treatment.

इसके बाद राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह से फोन पर बातचीत करके बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने के लिए कहा था।

वह पिछले कई दिन से गंगाराम अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।

परिवार के अन्य चार सदस्यों का भी कोरोना संक्रमण का इलाज सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है।

सुरेंद्र प्रकाश गोयल ने पार्षद से लेकर सांसद बनने तक का राजनीतिक क्षेत्र में लंबा सफर तय किया था।

सुरेंद्र गोयल सिटी बोर्ड के चेयरमैन भी रहे, सांसद और विधायक भी रहे।

उनके निधन से गाजियाबाद के कांग्रेसियों और व्यापारियों में भी शोक की लहर है।

कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन के बाद अब कांग्रेस के कद्दावर नेता के निधन से जनपदवासी बेहद दुखी हैं।

 

Related posts