हरियाणाः स्विस बैंकों में खाते, कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई उनकी पत्नी रेणुका को नोटिस

नई दिल्ली। हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई को स्विट्जरलैंड सरकार ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भारतीय अधिकारियों द्वारा इन दोनों के स्विस बैंक खातों और अन्य वित्तीय संपत्तियों की जानकारी मांगे जाने के अनुरोध किया गया है।

Haryana: Accounts in Swiss banks, notice to Congress leader Kuldeep Bishnoi and his wife Renuka

स्विट्जरलैंड के गजट में सात जुलाई को प्रकाशित दो अलग-अलग नोटिस के अनुसार दस दिन के भीतर बिश्नोई दंपत्ति को खातों की पूरी जानकारी देनी होगी।

ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स स्थित दो कंपनियों ग्रैंड मेसन लिमिटेड और होलीपोर्ट लिमिटेड के लिए भी इसी तरह के नोटिस जारी किए गए हैं।
इन दोनों कंपनियों का संबंध भी बिश्नोई परिवार से होने का संदेह है।

दोनों कंपनियों को 19 जुलाई, 1996 को एक साथ गठित किया गया था।

इनका नाम ‘पनामा पेपर्स’ में भी आया था।

बताया जा रहा है कि आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक अगस्त 2014 से निष्क्रिय रहने के बाद अप्रैल 2016 में दोनों कंपनियों को कंपनी रजिस्ट्री से हटा दिया था।

इस मामले में कुलदीप बिश्नोई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी।

 

Related posts