हरियाणाः भोंडसी का जेलर धर्मवीर चौटाला गिरफ्तार, सिम और चरस बरामद

गुरुग्राम। भोंडसी जेल के डिप्टी जेलर धर्मवीर चौटाला के घर पर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, तो उसके यहां से 250 ग्राम चरस बरामद हुई है। चौटाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जेलर के एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है।

Haryana: Bhondsi jailor Dharamvir Chautala arrested, SIM and Charas recovered

Gurugram. Police crime branch raided the house of Bhondsi jail deputy jailer Dharamvir Chautala, 250 grams of charas has been recovered from him. Chautala has been arrested. A colleague of the jailer has also been arrested.

सूत्रों के मुताबिक इस डीएसपी की गतिविधियां काफी समय से संदेहास्पद थीं।

इसलिए क्राइम ब्रांच उसकी निगरानी कर रही थी।

कुछ पुख्ता जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच ने उसके जेल परिसर स्थित घर पर रेड की।

टीम को मोबाइल, 11 सिम और 250 ग्राम चरस मिली।

बताया जाता है कि इस डीएसपी की तैनात पंचकूला मुख्यालय में हैं, लेकिन उसने संपर्कों के चलते गुरुग्राम में अस्थायी पोस्टिंग करवा ली है।
वह यहां कई पदों पर रह चुका है।

वह एक बार कुछ आरोपों में निलंबित भी चुका है।

धर्मवीर पर कुछ कैदियों से मिली भगत कर जेल में मोबाइल व अन्य सुविधाएं देने का आरोप है।

एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करके पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा।

Related posts