हरियाणाः धर्मबहन की आंखें भर आईं जब ये विधायक पहुंचा राखी बंधवाने, दी थी एक लाख की मदद

गोहाना। चिड़ाना गांव की रहने वाली कांता देवी आज उस वक्त भाव-विभोर हो उठीं, जब उसने महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को एक बार फिर से अपने घर के आंगन में खड़े पाया। रक्षाबंधन के मौके पर बलराज कुंडू अपनी धर्म बहन कांता के घर राखी बंधवाने पहुंचे थे। बहन का सिर पुचकारने के बाद कुंडू ने राखी बंधवाई और बहन को उसका नेग दिया।

Haryana: Dharambahan’s eyes were filled when MLA reached for Raksha Bandhan, gave help of one lakh

Gohana. Kanta Devi, a resident of Chidana village, got emotional today when she found Balram Kundu, an independent MLA from Meham, standing in the courtyard of her house once again. On the occasion of Rakshabandhan, Balraj Kundu reached Rakhi Bandhan at the house of his religious sister Kanta. After calling the sister’s head, Kundu tied a rakhi and gave the sister her negro.

यह पल ऐसा था, जब न केवल कांता, बल्कि उसके विधायक भाई बलराज भी भावुक नजर आये, क्योंकि इसके पीछे की कहानी है ही कुछ ऐसी है कि देखने और सुनने वाला कोई भी शख्स कह उठता है कि धरती पर आज भी धर्म के रक्षक और मानवता के सच्चे सेवक मौजूद हैं।

करीब महीने भर पहले की ही बात है कि जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांता ने अपने पति सदानन्द को हमेशा के लिए खो दिया था और बेटे-बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

महज 1 एकड़ जमीन का किसान सदानन्द जैसे-तैसे अपनी 3 बेटियों और 1 बेटे तथा धर्मपत्नी कांता का गुजारा चला रहा था।

अचानक से उसके इस दुनियां से चले जाने से परिवार पर संकट खड़ा हो गया था और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था।

सामाजिक कार्यों के लिए खास पहचान रखने वाले महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को सोशल मीडिया से यह खबर मिली, तो वे खुद को रोक नहीं पाए और एक दिन अचानक से इस परिवार से मिलने पहुंच गए।

घर की हालत देख सदानन्द की धर्मपत्नी कांता देवी को अपनी धर्म की बहन बनाते हुए सिर पर हाथ रखकर सांत्वना देते हुए त्वरित मदद के रूप में 1 लाख रुपए देते हुए कहा कि आज से तू मेरी धर्म की बहन है और मैं तेरा बड़ा भाई। चिंता मत करना जब तक तेरे भाई बलराज के शरीर में प्राण रहेंगे तुझे और तेरे बच्चों को दुःखी नहीं होने दूंगा।

आज रक्षा बंधन के मौके पर बलराज फिर से अचानक अपनी धर्म बहन के घर बरोदा के गांव चिड़ाना पहुंच गए और राखी बंधवाई।

बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और हालचाल जाना और अपनी धर्म बहन को फिर सांत्वना देते हुए कहा कि बेबे फिक्र मत करया कर, तेरा भाई बलराज हमेशा तेरे साथ खड़या स।

बताते चलें कि यह कोई अकेला किस्सा नहीं है कि जब विधायक बलराज ने सामाजिकता और मानवता का संदेश दिया है, बल्कि ऐसे अनेक किस्से हैं, जब कुंडू कहीं भी जरूरतमंदों की मदद में खड़े नजर आते हैं।

इसी तरह जींद जिले के गांव देशखेड़ा की रहने वाली सविता पत्नी स्वर्गीय कुलदीप के लिए भी आज का दिन यादगार रहेगा, क्योंकि सविता ने भी कांता की तरह आज अपने धर्म भाई विधायक बलराज कुंडू को रोहतक उनके फार्म पर पहुंचकर राखी बांधी।

बताते चलें कि सोनीपत जिले के गांव चिड़ाना की रहने वाली कांता और सविता की कहानी काफी मिलती-जुलती है।

सविता के पति कुलदीप की भी फसल खराब होने पर खेतों में ही सदमे से जान चली गयी थी और वहां भी बलराज कुंडू पहुंचे थे और सविता को धर्म बहन बनाते हुए परिवार और बच्चों का खर्च उठाया था।

 

Related posts