हरियाणा ने कोरोना काल में कैदियों की पैरोल अवधि बढाई

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पैरोल पर आए कैदियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। इस सभी कैदियों की पैरोल की अवधि सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं।

Haryana extends parole period of prisoners in Corona period

Chandigarh. The government has given huge relief to the prisoners on parole during the Corona transition period in Haryana. The government has extended the parole period of all these prisoners till 31 December. However, some conditions have also been kept for this.

हरियाणा के जेल एवं उर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पैरोल को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें हरियाणा के डीजीपी, गृह सचिव और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस शामिल हुए थे।

बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में करीब आठ हजार कैदियों को पैरोल मिली हुई है। इसमें सात साल से कम सजा व अच्छे आचरण वालों को हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान पैरोल दे दी थी। अब इनकी पैरोल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी।

Related posts