फरीदाबादः हाईटेंशन लाइन से 22 वर्षीय युवती की मौत, बिजली दफ्तर का घेराव किया

फरीदाबाद। यहां एनआईटी 5 में बिजली की लाइन की चपेट में आकर एक 22 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई। लोग बिजली दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Faridabad: 22-year-old girl died from high-tension line, siege of power office

Faridabad. A 22-year-old woman died after being struck by an electrical line at NIT 5 here. People are demonstrating strongly at the power office.

यह घटना एनआईटी 5 के एच ब्लाक में हुई।

सीतू धुप्पड़ नाम की युवती सीतू मकान के दूसरे तल पर कंबल सुखाने गई थी।

तभी करंट की चपेट में आ गई।

अत्यधिक झुलसने के कारण सीतू की मौत हो गई।

सीतू सीए फाइनल वर्ष की छात्रा थी।

सीतू के पिता रमेश और पिकी का कुछ वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। सीतू की परवरिश उसकी चाची मंजू कर रही थीं। मंजू की यहां पांच नंबर मार्केट में चाय की दुकान है। सीतू की दो बहनें संजना, शिल्पा और भाई आशू हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भेज दिया गया है।

जब लोगों को इस घटना के बारे में पता चला, तो काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

लोगों का हुजूम बिजली दफ्तर की ओर बढ़ चला।

लोगों ने बिजली दफ्तार के बाहर धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

लोग बिजली अधिकारियों के प्रति नाराजगी दिखा रहे थे और हाईटेंशन तारों की इंसुलेटेड करने या शिफ्टिंग करने और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।

मौके पर पुलिस और बिजली अधिकारियों और पार्षद जसवंत सिंह ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता कुलदीप के अनुसार जिन लोगों के छज्जे निकले हुए हैं, उनको नोटिस दिए हुए हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि मृतका के परिवार को मुआवजा राशि दिलवाई जाए। साथ ही विभाग की ओर से सीएम दुघर्टना बीमा योजना का लाभ देने का भी प्रयास किया जाएगा।

लगभग दो महीने के दौरान पांच नंबर में रोहित की हाईटेंशन से मौत हो चुकी है।

एसजीएम नगर में भी पिछले दिनों दो बच्चे आयुषी और आयुष बिजली की लाइन की चपेट में आए थे, जिनमें से एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी।

 

 

 

Related posts