हरियाणाः मंत्री का वीडियो वायरल, एसपी ने दर्ज करवाई एफआईआर

चंडीगढ़। राज्यमंत्री का एसपी को लेकर वायरल ऑडियो क्लिप मामले में अब नया मोड़ आ चुका है। अब एवपी की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने देर रात अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है।

Haryana: Minister’s video viral, SP filed FIR

Chandigarh. There has been a new twist in the viral audio clip case of the Minister of State’s SP. Now, on the complaint of EVP, City Police Police has registered a case against the unknown late night in various sections including IT Act. The police are constantly investigating the case.

बता दे कि एसपी सुलोचना गजराज ने बीते शनिवार को सिटी थाना पुलिस को ईमेल से शिकायत भेजी।

इसमें कहा गया है कि वह महेंद्रगढ़ जिले की एसपी हैं। गौरतलब हो कि बीते 29 अगस्त यानी शनिवार को पुलिस विभाग के पीआरओ को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो क्लिप मिला थी। इस क्लिप में एक व्यक्ति जो कि खुद को हरियाणा सरकार का मंत्री बता रहा है। साथ ही उसने गैरकानूनी शब्दों का भी प्रयोग किया था।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि ऑडियो क्लिप में पुलिस को भ्रष्ट और नालायक कहकर पुलिस विभाग का अपमान किया है।

एसपी की शिकायत पर नारनौल सिटी थाना पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts