हरियाणाः महिला जज हुई कोरोना संक्रमित, 14 दिन की छुट्टी पर भेजा

 

गुरुग्राम। कोरोना वायरस इस साईबर सिटी में खतरनाक शक्ल लेता जा रहा है। अब यहां एक महिला जज को कोरोना संक्रमित पाया गया है। उन्हें 14 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया है।

Haryana: Woman judge corona infected, sent on 14-day leave

सूत्रों के मुताबिक यहां की कचहरी में एक महिला जज की कुछ दिनों से तबियत ठीक नहीं चल रही थी।

आशंका के आधार पर उनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया।

अब सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सत्र न्यायधीश ने उन्हें अब 14 दिन के अवकाश पर भेजा है।

महिला जज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

उनकी भी जांच की जाएगी।

कोरोना की ताजा स्थिति

गुरुग्राम में 5 जुलाई को 1 संक्रमित की मौत हुई और 120 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मृतकों की कुल संख्या 100 हो गई है।

संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5949 है।

इनमें से 4828 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

814 मरीज होम आइसोलेट हैं।

 

Related posts