मेट्रो अस्पताल में रविवार को लगेगा हेल्थ मेला, लोगों की होगी निशुल्क जांच 

फरीदाबाद। मेट्रो अस्पताल एवं बार एसो. फरीदाबाद तथा फरीदाबाद इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेडर्स एसो. द्वारा 14 मार्च रविवार को सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल में एक हेल्थ मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Health fair will be held in metro hospital on Sunday, people will be examined free

इस स्वास्थ्य मेले में हृदय, श्वास, टी.बी.,चिकित्सा थोरैसिक सर्जरी, गुर्दा रोग चिकित्सा, कैंसर विज्ञान एवं कैंसर सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सा, यूरोलोजी, हड्डी रोग रीढ़ एवं प्रतिस्थापना सर्जरी, बाल रोग चिकित्सा, कान, नाक व गला, नेत्र चिकित्सा, दंत रोग, गठिया रोग चिकित्सा, सामान्य रोग, चिकित्सा व शल्य चिकित्सा आदि के बारे में जहां निशुल्क परामर्श दिया जाएगा वहीं बीपी, शुगर, हाईट, वजन, बीएमआई, ईसीजी, बोन डेनसिटी टेस्ट, पीएफटी, आंखों की जांच, यूरोफ्लोमेटरी, पैप स्मीयर, ओडियोमेट्री टेस्ट व फाईब्रोस्केन आदि निशुल्क किए जाएंगे।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डा. नीरज जैन ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब इतने बड़े स्तर पर फरीदाबाद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है और इस हेल्थ मेले के दौरान सभी उपरोक्त जांच एवं परामर्श शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा किए जाएंगे वहीं दवाईयों पर भी मरीजों को 10 प्रतिशत रियायत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हालांकि मेट्रो अस्पताल समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाता रहता है, लेकिन इस स्वास्थ्य मेले में कई महंगे टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे इसलिए उन्होंने शहर के लोगों से आह्वान किया कि वह इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाएं और अपने शरीर की जांच करवाकर इस प्रयास को सफल बनाने में अपना योगदान दें।

Related posts