फरीदाबाद में एचएसआईआईडीसी नीलाम करेगा कमर्शियल बूथ और दुकानों के प्लाट

फरीदाबाद। एचएसआईआईडीसी के सेक्टर-59 में कमर्शियल बूथ एवं दुकानों के प्लाटों के आवेदन के लिए प्रार्थना पत्र मांगे हैं।

HSIIDC will auction commercial booths and shops in Faridabad

Faridabad. Applications have been sought for the application of commercial booths and shop plots in Sector-59 of HSIIDC. Giving this information, HSIIDC Estate Officer Vikas Chaudhary said that allotments have been sought for double story booth size 75.625 square meter, booth size 48 square meter and booth Kyosak 16 square meter.

 

यह जानकारी देते हुए एचएसआईआईडीसी के संपदा अधिकारी विकास चैधरी ने बताया कि इसमें डबल स्टोरी बूथ साइज 75.625 स्क्वेयर मीटर, बूथ साइज 48 स्क्वेयर मीटर तथा बूथ क्योसक 16 स्क्वेयर मीटर के लिए आवंटन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस सैक्टर को विकसित करने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है तथा आवंटनकारियों को भुगतान भी किसतों पर करना होगा और इसमें कोई भी छुपा हुआ चार्ज शामिल नहीं होगा।

विकास चैधरी ने बताया कि आवेदन की प्रकिया विभाग की वेवसाइट https://hsiidc.bidx.in/app/login पर जाकर 22 दिसंबर रात 12 बजे तक किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इसका भुगतान आनलाइन ही इसी वेबसाइट पर किया जा सकेगा। बूथों व दुकानों की आनलाइन नीलामी 30 दिसंबर 2020 को सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे के बीच में की जाएगी।

चैधरी ने बताया कि इसमें कोई भी व्यक्ति बूथों के लिए आवेदन कर सकता है।

Related posts