पलवल के खांबी में बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला पलवल के गांव खाम्बी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने और इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नौ नियमित पद सृजित करने और चतुर्थ श्रेणी के तीन पदों को आउटसोर्सिंग आधार पर भरने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।

Primary health center to be built in Khambi of Palwal

Chandigarh. Haryana Chief Minister Manohar Lal has approved the proposal to set up a Primary Health Center at village Khambi in District Palwal and create nine regular posts for this Primary Health Center and fill three Class IV posts on outsourcing basis.

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन नौ पदों में चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी (महिला), दंत शल्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (पुरुष) एवं बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता (महिला) का एक-एक पद और स्टाफ नर्स के दो पद शामिल हैं। प्रस्तावित पदों के सृजन से 2,29,225 रुपये प्रतिमाह खर्च होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत खाम्बी इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए चार एकड़ भूमि देने के साथ-साथ जब तक प्रस्तावित स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक एक अस्थायी भवन देने के लिए भी सहमत है।

Related posts