पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुए घायल, 3 गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बादलपुर कोतवाली पुलिस और कैंटर सवार बदमाशों के बीच अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास एनटीपीसी रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश कंपनी व बेयर हाउस में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।

Rogues injured in police encounter, 3 arrested

Noida. An encounter took place on the NTPC road near Ambuja Cement Company between Badalpur Kotwali police and Cantor rider miscreants in Greater Noida. During this, several rounds were fired from both sides. Three miscreants were injured while being shot, while two of their companions escaped. Arrested crooks carried out robbery and theft incidents in the company and the Bear House. The police is raiding in search of absconding miscreants.

एडीसीपी सेंट्रल, नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बादलपुर कोतवाली पुलिस की टीम एक गैंग को पकड़ने गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कंपनी व बेयर हाउस में चोरी व लूट करने वाले गैंग के बदमाश घूम रहे हैं। इस दौरान दादरी एनटीपीसी रोड पर अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास पुलिस ने एक कैंटर को रोका तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस के पीछा करने पर उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल

इस पर पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि उनके दो साथी फरार हो जाने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इनकी पहचान रेहान निवासी सराय धारी महावीर चौक बुलंदशहर, फैजान कुरैशी निवासी रिसाधारान सिकंदराबाद, बुलंदशहर व फुरकान निवासी मामन चौकी पीरवाली गली बुलंदशहर के रूप में हुई है।

वहीं फरार बदमाशों के नाम सुशील व नूर मोहम्मद है, जो बुलंदशहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर बरामद किया है। ये बदमाश बरामद कैंटर का प्रयोग चोरी व लूट की घटनाओं में करते थे।

Related posts