मंत्री मूलचंद शर्मा से एक्सटेंशन के लिए स्कूल एसोसिएशन ने लगाई गुहार

बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न स्कूल संचालकों ने कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्कूल संचालकों ने सरकार से मांग की हैं कि वर्ष 2020-21 के लिए अस्थाई मान्यता के स्कूलों का एक्सटेंशन पत्र  शीघ्र जारी किया जाए।

School association pleaded with Minister Moolchand Sharma for extension

Ballabhgarh. Various school operators led by Ballabhgarh Private School Association President Chandra Sen Sharma submitted a memorandum to Cabinet Minister Pandit Moolchand Sharma, in which the school operators have demanded from the government that extension letters of temporary recognition schools for the year 2020-21 soon Be issued.

एक्सटेंशन मिलने के बाद ही इन स्कूलों में लगभग 2 लाख बच्चों का बोर्ड में एनरोलमेंट और वर्ष 2020-21 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा जा सकेगा।

ज्ञात हो कि ऐसे 3206 स्कूल प्रदेश में पिछले 22 वर्षों से चले आ रहे हैं, जिन्हें सरकार प्रत्येक वर्ष एक्सटेंशन देती है, जो अभी तक नहीं दी गई है, जिसे तुरंत दिया जाना चाहिए।

इस वर्ष पहले से ही 8 महीने से कोरोना के कारण स्कूल बंद है।

स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।

अब मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा से मान्यता पत्र जारी करने की मांग की गई है।

मंत्री शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से बात करेंगे और एक्सटेंशन का विषय सुलाएंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा, महामंत्री सतीश शर्मा, ओम दत्त शर्मा,     आरएस मावी, सुंदरलाल, राजेश शर्मा, मोतीराम, ओम प्रकाश यादव, बीपी गोयल आदि सहित प्रमुख स्कूल संचालक मौजूद रहे।

 

Related posts