यह चीनी महिला खुद को कहती है जीसस का अवतार, भारत में बढ़ रहे उसके भक्त

नागालैंड में इधर चाइनीज फीमेल जीसस को लेकर खूब बवाल हो रहा है। वहां की बपतिस्त चर्च काउंसिल ने सभी बपतिस्त संगठनों को एक चिट्ठी लिखकर इस फीमेल जीसस के बारे में आगाह किया है। ये असल में चीन का एक संप्रदाय है, जो दावा करता है कि ईसा मसीह दोबारा एक महिला के रूप में अवतार ले चुके हैं। चीन ने खुद ही अपने इस संप्रदाय को बैन कर रखा है, लेकिन अब ये नगालैंड में अपनी जड़ें जमा रहा हैं। जानिए क्या है ये संप्रदाय और क्या मकसद…

Read More