लद्दाख में चीन के नए प्रस्ताव को भारत ने कहा कदापि नहीं

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में एलएसी का अतिक्रमण कर अंदर घुसे हुए चीन ने फिर नई चाल चली है। चीन ने भारत को प्रस्ताव दिया है कि यदि वह फिंगर 4 इलाके से अपनी सेना को पीछे करने को तैयार हो जाता है, तो वह भी उतनी ही दूरी और मात्रा में अपने सैनिक पीछे कर लेगा। चीन के इस प्रस्ताव को भारत ने अस्वीकार कर दिया है और उससे मांग की है कि वह सीमा पर 5 मई से पहले वाली स्थिति बहाल करे। India said no to China’s…

Read More