फरीदाबाद में कोरोना का विकराल स्वरूप, अब हर रोज मिल रहे हैं लगभग 300 मरीज, सर्वाधिक संक्रमित सेक्टर 21, 23, 55, एनएच 3 और स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी से आए 

फरीदाबाद। जिले में बुधवार को 287 नए कोरोना मरीज पाए गए और 118 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर घटकर 88.7 प्रतिशत हुई है। बीतें 24 घंटों में 2 मरीजों की मृत्यु हुईं है।

The horrific form of corona in Faridabad, now getting around 300 patients everyday, most infected come from sectors 21, 23, 55, NH3 and Spring Field Colony

Faridabad. On Wednesday, 287 new corona patients were found in the district and 118 patients have been sent home today when they are healthy. The recovery rate of corona patients has come down to 88.7 percent. 2 patients died in the last 24 hours.

कोरोनावायरस को लेकर जिले में लोग इजी मोड में आते जा रहे हैं।

इसी का परिणाम है कि कोरोना तीव्र गति से लोगों को संक्रमित कर रहा है।

पिछले 1 सप्ताह से लगभग हर रोज लगभग 300 कोरोना संक्रमित आ रहे हैं।

कोरोनावायरस के संक्रमण की ऐसी तीव्र गति जिले के लिए खतरे की घंटी है।

खतरनाक बात यह है कि पिछले 1 सप्ताह के दौरान कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी तेजी से गिरी है।

1 सप्ताह पहले तक यह दर 92 प्रतिशत से ऊपर थी, जो अब गिरकर 88.7 प्रतिशत रह गई है।

बुधवार को इन क्षेत्रों से आए  कोरोना  वायरस के संक्रमित

  • Sec-21 (8),
  • Nit-3 (6),
  • Sec-23 (5),
  • Sec-55 (4), Spring Field Colony (4),
  • Amar nagar (3), Sec-31 (3), Shiv Durga Vihar (3), Dabua Colony (3)
  • Sec-80 (2), Nangla (2), Lakkarpur (2), Sec-19 (2), ESIC Campus (2),
  • Janta Colony (1), Housing Board colony (1), Sec-91 (1), Dayalpur (1),  Subash Colony (1), Charmwood (1), Sec-30 (1),  Sec-56 (1), Adarsh Colony (1), Rajeev Colony (1), Green Field Colony (1), Jawahar Colony (7), Sec-16 (7), Bhimsen Colony(1), Sec-17 (1), Sec-18 (1), Old FBD (1), Baselwa Colony (1), Sec-22 (1), Chandawali (1), Sec-65 (1), Bhikam Colony (1), Sec-88 (1), Nit-4(1), Sec-86 (1), Sec-81 (1), Sec-82 (1), Gandhi Colony (1), Kheri kalan (1), Princess Park (1), Nit-5 (1), Tigaon (1), Tikona Mandir (1), Puri Paryanam (1), Nit-1 (1),Sec-70 (1)
  • Other area (190)

37 मरीज गंभीर हालत में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 96498 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 53265 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 43233 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 96680 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 155141 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 139980 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 442 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 14719 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 354 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1122 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 13061 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 182 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 37 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 08 मरीजांे को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 287 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 79.2 दिन व रिकवरी रेट 88.7 प्रतिशत है।

 

Related posts