हरियाणा के मुख्य सचिव बने विजय वर्द्धन, कुल 16 आईएएस और एचसीएस अफसरों को मिलीं नई जिम्मेदारियां

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग तथा गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय-प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त विजय वर्धन को हरियाणा का मुख्य सचिव लगाया है और उन्हें सामान्य प्रशासन, कार्मिक, प्रशिक्षण, संसदीय मामले, विजिलेंस, प्रशासनिक सुधार विभाग दिए गए हैं तथा योजना समन्वय का सचिव इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा आज सेवानिवृत हो गई हैं।

Vijay Vardhan became the chief secretary of Haryana, 16 IAS and HCS officers got new responsibilities

Chandigarh. The Haryana government has today appointed Vijay Vardhan, Additional Chief Secretary and Financial Secretary, Department of Revenue and Disaster Management and Consolidation and Home, Jail, Criminal Investigation and Justice Administration with immediate effect, and has been appointed as Chief Secretary of Haryana, General Administration, Personnel, Training, Department of Parliamentary Affairs, Vigilance, Administrative Reforms have been given and Secretary in charge of Planning Coordination has been appointed. It is noteworthy that the present Chief Secretary Keshani Anand Arora has retired today.

इसके अलावा, सरकार ने तुरंत प्रभाव से पांच आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी किए हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तायुक्त तथा सहकारिता विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) और वास्तु-कला विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं वन्यजीव विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

मुख्य आवास आयुक्त, हरियाणा भवन, नई दिल्ली, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, लोक निर्माण (भवन एवं सडकें) और वास्तु-कला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी राजीव अरोड़ा को उक्त के अलावा गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय-प्रशासन विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है।

नगर निगम, यमुनानगर के आयुक्त और जिला नगर आयुक्त, यमुनानगर धर्मवीर सिंह को चरखी दादरी का उपायुक्त लगाया गया है।

केशनी आनंद अरोड़ा

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा आज मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हो गईं। केशनी अरोड़ा ने 30 जून, 2019 को हरियाणा के 33वें मुख्य सचिव के रूप में पदग्रहण किया था। बुधवार सायं 5 बजे अरोड़ा को हरियाणा आईएएस एसोसिऐशन द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्ति समारोह में विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, निदेशक व अन्य कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

सेवानिवृत्ति समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि केशनी आनंद अरोड़ा बहुत ही सरल व्यक्तित्व की धनी हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता बेजोड़ रही है। उन्होंने इसी क्षमता के बलबूते पर राज्य सरकार के विकास में अहम भूमिका निभाई है। कोविड-19 के दौरान भी उन्होंने अनथक मेहनत करके अधिकारियों में जोश एवं ऊर्जा का संचार किया।

हरियाणा के नवनियुक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन ने अरोड़ा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा टीम को साथ लेकर कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि केशनी अरोड़ा कि सेवानिवृत्ति से हरियाणा सरकार एक बेहतरीन अधिकारी की सेवाओं से वंचित हो जायेगी। केशनी आनन्द अरोड़ा की ओर मुखातिब होते हुए उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर उन्होंने निदा फाजली का शेर सुनाया- ‘हर आदमी में होते हैं, दस-बीस आदमी, जिसको भी देखना हो, कई बार देखो’।

इस अवसर पर  कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अरोड़ा के सरल एवं सौम्य स्वभाव तथा प्रशासनिक कार्यशैली के बारे में अपने अनुभव सांझा किये।

केशनी आनंद अरोड़ा हरियाणा कैडर की 1983 बैच की टॉपर आईएएस अधिकारी रही हैं। वह एमए (राजनीति विज्ञान) और एम. फिल बैच की टॉपर भी टॉपर रहीं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है।

हरियाणा के गठन के बाद से उन्हें राज्य की पहली महिला उपायुक्त नियुक्त होने का गौरव प्राप्त है और वे यमुनानगर की  उपायुक्त के पद पर 16 अप्रैल, 1990 से लेकर 1 जुलाई, 1991 तक रहीं।

उन्होंने जिले में स्वैच्छिक संगठनों द्वारा वयस्क साक्षरता के कार्यान्वयन और मंडल आयोग के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

देखें सभी तबादलों की सूचीः

 

 

 

Related posts