हरियाणाः ठेकेदार ने रिक्शे पर सस्ती शराब की एनाउंसमेंट करवाई, दो पर केस दर्ज

फतेहाबाद। पड़ोसी राज्य पंजाब में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हरियाणा में सस्ती शराब की रिक्शे पर लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट करवाई जा रही है। जब मामले का वीडियो वायरल हुआ, तब प्रशासन की आंखें खुली और दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Haryana: Announcement for cheap liquor on rickshaw, cases registered on two

Fatehabad. In the neighboring state of Punjab, more than 100 people have died and in Haryana, a loudspeaker is being announced for cheap liquor on a rickshaw. When the video of the case went viral, the administration opened its eyes and a case was registered against two people.

यहां दो दिन पहले एक शराब ठेकेदार ने रिक्श पर लाउडस्पीकर लगवाया और उस पर एक व्यक्ति को दिहाड़ी पर रखकर सस्ती शराब की एनाउंसमेंट करवाई।

एनाउंसमेंट में कहा जा रहा था कि सेक्टर 3 के शराब ठेके से सस्ती देशी शराब खरीदें। केवल 80 रुपये में एक बोतल।

शराब को नकली साबित करने वाले को मिलेंगे 50 हजार रुपये का नकद।

रिक्शा एनाउंसमेंट करता हुआ यहां के मुख्य मार्गों से गुजरा।

कुछ लोगों को सस्ती शराब की एनाउंसमेंट नागवार गुजरी, तो कुछ एनाउंसमेंट सुनकर हंस रहे थे।

एक व्यक्ति ने इस पूरी एनाउंसमेंट की वीडियो बना ली।

यह वीडियो हरियाणा में खूब वायरल हुई।

नियमानुसार मादक द्रव्यों का एनाउंसमेंट से प्रचार नहीं किया जा सकता।

इसके बावजूद ठेकेदार से मैसर्ज सुरेंद्र कुमार ने एनाउंसमेंट करवाया।

आबकारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने अब थाने में ठेकेदार और उसके एक कारिंदे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

आबकारी विभाग अब जांच करेगा कि ठेकेदार इतनी सस्ती शराब कैसे बेच रहा है। कहीं उसमें कोई मिलावट तो नहीं है।

जिला आबकारी अधिकारी डॉ. वीके शास्त्री का कहना है कि इस प्रकार मुनादी नहीं की जा सकती है। केस दर्ज करवा दिया गया है। जो भी दोषी होगा। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related posts