पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम फेज के मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न टीवी चौनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं। सभी प्रमुख एग्जिट पोल्स ने नीतीश कुमार की विदाई दिखाई है, जबकि तेजस्वी यादव राज्य के नए मुख्यमंत्री बनते हुए नजर आ रहे हैं। वोट फीसदी के साथ ही सीटों की संख्या भी महागठबंधन की ज्यादा रह सकती है। एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें 180 तक मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को अधिकतम 128 सीटें तक दी गई हैं।
Who will become Sikander of Bihar, exit poll went to confused
Patna. With the end of voting for the third and final phase of Bihar assembly elections, exit polls of various TV channels and survey agencies have come. All the prominent exit polls have shown farewell to Nitish Kumar, while Tejashwi Yadav is seen becoming the new Chief Minister of the state. With the percentage of votes, the number of seats can also be more of the Grand Alliance. In the exit polls, the grand alliance can get the maximum seats up to 180, while the NDA has been given up to 128 seats.
आजतक-इंडिया टुडे-एक्सिस माय एक्सिस पोल
आजतक-इंडिया टुडे और एक्सिस माय एक्सिस एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोल के अनुसार, महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए 69-91 सीटें जीत सकता है। वहीं, एलजेपी को 03-05 सीटें मिल सकती हैं। भोजपुर क्षेत्र की 49 सीटों में से महागठबंधन को 33 , एनडीए को 9 , लोजपा को 2 और अन्य को 5 सीटें दी गई हैं। सीमांचल क्षेत्र की 24 सीटों में से महागठबंधन को 15, एनडीए 06 और जीडीएसएस को 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। पाटलिपुत्र क्षेत्र की 61 सीटों की बात करें तो इसमें से महागठबंधन को 33, एनडीए 26 और लोजपा व अन्य को 1-1 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, मिथलांचल क्षेत्र की 60 सीटों में से महागठबंधन को 36, एनडीए 23 और लोजपा को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल
एबीपी न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल में भी महागठबंधन को 131 सीटें मिल रही हैं। इसका मतलब यह है कि राज्य में अगली सरकार आरजेडी नीत महागठबंधन की हो सकती है। महागठबंधन को 108-131 सीटें, एनडीए को 104-120 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, अन्य दलों की बात करें तो 4-8 सीटें मिल सकती हैं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) 1-3 सीटों पर विजयी हो सकती है।
रिपब्लिक टीवी-जन की बात एग्जिट पोल
रिपब्लिक टीवी- जन की बात एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है। महागठबंधन को 138 सीटें तक मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को महज 117 सीटों से संतोष करना पड़ा सकता है। एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए 37-39 फीसदी मतों के साथ 91-117 सीटों के मिलने का अनुमान है। महागठबंधन को 40-43 फीसदी मत मिल सकते हैं, जबकि सीटें 118-138 तक जा सकती हैं। चिराग पासवान की एलजेपी 5-8 और अन्य दल 3-6 सीटों पर विजयी हो सकता है।
न्यूज18- टुडेज चाणक्य में महागठबंधन की सुनामी
कई चुनावों में सीटक एग्जिट पोल देने वाले टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में इस बार महागठबंधन की सुनामी चलती हुई दिखाई दे रही है। न्यूज 18 और टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में महागठबंधन को 180 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को करारा झटका लग सकता है। पोल में एनडीए को सिर्फ 55 सीटें मिल रही हैं। वहीं, अन्य के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं।
टाइम्स नाउ पोल में भी महागठबंधन की सरकार
बाकी एग्जिट पोल की तरह ही टाइम्स नाउ- सीट वोटर एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है। एग्जिट पोल में महागठबंधन को 108-131 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए 104-128 सीटें जीत सकता है। हालांकि, वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को महागठबंधन के मुकाबले ज्यादा वोट प्रतिशत मिल रहा है। एनडीए को 37.7 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि महागठबंधन को 36.3 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। एलजेपी को 1-3 सीटें मिल सकती हैं और वोट प्रतिशत 8 फीसदी हो सकता है। वहीं, अन्य दल 4-8 सीटें जीतने में कामयाब हो सकते हैं।
भारतवर्ष एग्जिट पोल में क्या है अनुमान?
टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में महागठबंधन को 125 सीटें तक मिलने का अनुमान है। पोल में महागठबंधन को 115-125 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, एनडीए 110 से 120 सीटें जीतने में कामयाब हो सकता है। एलजेपी को 3-5 तो अन्य को 10-15 सीटें मिल सकती है।
कब पता चलेगा कि कितने सटीक रहे एग्जिट पोल?
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए करवाए गए विभिन्न चौनलों द्वारा एग्जिट पोल कितने सटीक रहे, इसकी जानकारी रिजल्ट के जारी होने के साथ ही हो जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा। ऐसे में काउंटिंग की शुरुआत होने के कुछ घंटों बाद यह साफ हो जाएगा कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने वाली है या महागठबंधन की सरकार वापस आएगी। वहीं, चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को तीन चरणों में करवाया है। पहले चरण के लिए वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवंबर और तीसरें व अंतिम चरण के लिए मतदान 7 नवंबर को हुए हैं।