फरीदाबाद। रेनीवेल की लाइन फटने के कारण डबुआ कॉलोनी में पानी की किल्लत हो गई है। जलापूर्ति न होने से लोग परेशान हैं। अधिकारियों का कहना है कि बृहस्पतिवार की रात तक लाइन ठीक हो पाएगी।
Rainy well’s line in Faridabad breaks, water scarcity will remain in this area till tomorrow
Faridabad. There has been a shortage of water in Dabua Colony due to the destruction of the line of Rainy well. People are upset due to lack of water supply. Officials say that by Thursday night the line will be fine.
वार्ड नम्बर 8 की पार्षद ममता कवीन्द्र चौधरी ने बताया कि डबुआ कॉलोनी में रेनीवेल का पानी आता है। सदपुर गांव में रेनीवेल की लाइन फटने से जलापूर्ति बाधित हो गई है।
उन्होंने बताया कि रेनीवेल लाइन की दिक्कत के कारण डबुआ कॉलोनी के बूस्टिंग टैंक को पानी नहीं मिल पाया। इसलिए इलाके में जलापूर्ति नहीं हो पाई।
समाजसेवी सतीश फागना ने बताया कि लोगों ने जब पार्षद को जलार्पूिर्त न होने के बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों से बात की, तब पता चला कि पानी लाइन फट गई है।
फागना ने बताया कि अधिकारी ने लाइन का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। आशा है कि 12 नवंबर की रात तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। वे अधिकारियों संग लगातार संपर्क में हैं।