फरीदाबाद। पूर्व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अंशु सिंगला ने अपने निवास स्थान पर स्ट्रीट डॉग रॉकी को विदाई पार्टी दी। डॉ. अंशु सिंगला आईपीएस ने डॉग रॉकी की जान बचाने वाले सिपाही चंद्रपाल को फूलों का गुलदस्ता और सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मनित किया।
Street dog Rocky from Faridabad leaves for London by flight, DCP give farewell party
Faridabad. Dr. Anshu Singla, former Deputy Commissioner of Police, gave a farewell party to Street Dog Rocky at his residence. Dr. Anshu Singla IPS felicitated Dog Rocky’s life-saving soldier Chandrapal with a bouquet of flowers and a letter of appreciation for his commendable work.
आपकों बताते चले कि डॉग रॉकी पिछले वर्ष दिनांक 18 अक्तुबर, 2019 बल्लबगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया था।
रेलवे पुलिस में तैनात सिपाही चंद्रपाल ने डॉग की जान बचाई थी।
फिर पीपुल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट के उत्साही युवाओं ने उसका उपचार किया।
ट्रेन हादसे में डॉग रॉकी के आगे के दोनों पैर कट गए थे।
फिलहाल डॉग रॉकी की देखभाल फरीदाबाद में ही की जा रही थी।
डॉग रॉकी के संबंध में पीपुल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट के संस्थापक रवि दुबे द्वारा बनाई गई डाक्यूमेंट्री मूवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
डाक्यूमेंट्री डीसीपी मुख्यालय डॉ. अंशु सिंगला और डॉक्टर अमित जैन ने जनवरी 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था।
डॉऋ अंशु सिंगला ने बताया कि लंदन की एक संस्था वाइल्ड एट हार्ट फाउंडेशन ने डॉग राँकी के उपर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री से प्रभावित होकर लंदन के एक दंपति ने उसे अडॉप्ट कर लिया। इसलिए फरीदाबाद से डॉगी रॉकी लंदन के लिए रवाना हो गया।
ये पहला मौका होगा जब फरीदाबाद का स्ट्रीट डॉग विदेश के लिए उड़ान भरेगा।
रॉकी की विदाई पार्टी में डॉ. अंशु सिंगला, डीसीपी डॉ0 अर्पित जैन के पिता डॉ. जीके जैन, पशु चिकित्सक डॉ. महेश वर्मा, नवीन चौहान, के रितू कपूर और सिपाही चंद्रपाल तंवर मौजूद थे।