फरीदाबाद। लॉकडाउन में अरावली वन क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण बढ़ रहे थे। इसका फायदा अवैध रूप से प्लाट काट कर बेचने वालों ने खूब उठाया। नगर निगम की जानकारी में मामला आया, तो निगम की टीम सक्रिय हुई। नगर निगम की टीम ने बृहस्पतिवार को गांव अनंगपुर में अवैध रूप से बन रहे 90 से अधिक अवैध निर्माण ढहा दिए। इनमें 7 फार्म हाउस भी थे, जिनकी चहारदीवारी ढहाई गई।
Faridabad: Illegal construction of Aravali built in lockdown demolished
Faridabad. In the lockdown Aravali forest area was continuously increasing illegal constructions. Those who illegally cut the plot and took advantage of it. When the matter came to the knowledge of the Municipal Corporation, the corporation’s team became active. The municipal team on Thursday demolished over 90 illegal constructions being made illegally in village Anangpur. There were also 7 farm houses, whose boundary wall was demolished.
बता दें कि अनंगपुर में लंबे समय से प्रापर्टी डीलर सक्रिय हैं और अवैध रूप से प्लाट काट कर बेच रहे हैं। कम कीमत तथा किस्तों पर मिलने के चलते लोगों का इस ओर प्लाट खरीदने के प्रति रुझान अधिक था।
लाकडाउन में यहां अवैध निर्माण बढ़ गया था। कोरोना संकट के चलते नगर निगम ने शुरुआती दौर में कोई कार्रवाई नहीं की।
अब नगर निगम में इसकी बराबर शिकायतें आ रहीं थीं। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
लाकडाउन से पहले भी अनंगपुर में कार्रवाई की गई थी, मगर फिर से बहुत से लोगों ने अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया था।
नगर निगम ने बुधवार को भी डबुआ कालोनी, गाजीपुर रोड के अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की थी। प्रशांत अटकान ने बताया कि अवैध रूप से बने फार्म हाउसों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद जागरूक होना चाहिए। निगम कहीं भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा।