लद्दाख में पकड़ा गया चीनी सैनिक, दस्तावेज बरामद, आईकार्ड जब्त

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच एलएसी पर जारी तनाव के बीच सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है। उसने कहा कि उसने अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया होगा। फिलहाल चीनी सैनिक का आईकार्ड जब्त किया गया है, कुछ और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। सैनिक का कहना है कि वो अपने याक की तलाश में भारतीय सीमा में घुस आया था। खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।

Chinese soldier caught in Ladakh, documents recovered, icard seized

New Delhi. Security forces have arrested a Chinese soldier in the Chumar-Demchok area of ​​Ladakh amidst tensions between India and China over LAC. He said that he may have inadvertently entered Indian territory. Currently the Chinese soldier’s Icard has been confiscated, some more documents have also been recovered. The soldier says that he had entered the Indian border in search of his yak. Intelligence agencies are questioning him.

सूत्रों का कहना है कि नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे चीनी सेना को वापस कर दिया जाएगा। पीएलए के इस सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग  के रूप में हुई है।

भारतीय सेना ने उसे कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की है।

बताया जा रहा है कि लापता सैनिक के बारे में पीएलए ने भारतीय सेना को एक अनुरोध भेजा है।

प्रोटोकॉल के अनुसार, सैनिक से पूछताछ और बाकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चुशूल-मोल्डो बैठक बिंदु पर उसे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

Related posts