फरीदाबादः बिजली चोरी पकड़ने वाले 3 जेई और एक लाइनमैन संक्रमित, 131 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में 3 जेई और एक लाइनमैन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शनिवार को 131 नए संक्रमित मिले हैं।

Faridabad: 3 JEs and a lineman caught stealing electricity found infected, total 131 new infected

Faridabad. 3 JE and one lineman have been found infected with the corona virus in the district. In addition, 131 new infections have been detected on Saturday.

नगर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही टीम के तीन जेई (जूनियर इंजीनियर) और एक सहायक लाइनमैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सभी को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

संक्रमित मिली टीम ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई कर रही थी।

टीम के सदस्यों में कोरोना के हल्के लक्षण मिलने पर उनका टेस्ट करवाया गया था, जिसमें सभी पॉजिटिव आए।

28 मरीज क्रिटिकल हालत में

प्र्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 72098 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 27831 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44267 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 72248 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 102110 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 90817 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 382 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 10911 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 311 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 537 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 9915 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 150 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 28 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 04 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 131 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

Related posts