फरीदाबाद के डॉक्टरों ने आयुर्वेद के खिलाफ की हड़ताल

फरीदाबाद। नेशनल आईएमए और स्टेट आईएमए के निर्देशों का पालन करते हुए आज फरीदाबाद की सभी अस्पतालों में ओपीडी सुबह 6.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक बंद रखी गई।

Faridabad doctors strike against Ayurveda

Faridabad. Following the instructions of the National IMA and State IMA, OPD was closed from 6.00 am to 6.00 pm in all hospitals in Faridabad today.

डॉ. पुनीता हसीजा की अध्यक्षता में एक डेलिगेशन डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव को मिला।

इस डेलिगेशन में डॉ. सुरेश अरोड़ा, डॉक्टर सुनील मुटनेजा, डॉक्टर ललित हसीजा, डॉक्टर शिप्रा गुप्ता और डॉ वंदना उप्पल शामिल थे।

एक ज्ञापन प्रधानमंत्री जी के नाम दिया गया, जिसमें यह लिखा गया कि सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, वह वापस लिया जाए।

इस नोटिफिकेशन से सरकार ने आयुर्वेदिक डॉक्टरों को विभिन्न प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति दी है।

डॉ. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि आईएमए आयुर्वेद और आयुर्वेदिक डॉक्टरों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हमारा मकसद सिर्फ  मिक्सोपैथी की खिलाफत करना है।

उन्होंने कहा कि मिक्सोपैथी को बढ़ावा देने से अपरिपक्व सर्जन पैदा होंगे और इससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने की संभावना है।

Related posts