फरीदबादः रिकवरी रेट बढ़कर 90.1 प्रतिशत हुआ, 136 नए कोरोना संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में बृहस्पतिवार को 172 नए करोना संक्रमित स्वस्थ होने के बाद अपने घरों को लौट गए, तो 136 नए मरीज पाये गये। जिले में रिकवरी रेट बढ़कर 90.1 प्रतिशत हो गया है। वहीं मरीजों की कुल संख्या 10651 हो गयी है। बीतें 24 घंटो में 2 मरीजों की मौत हुई है।

Faridabad: Recovery rate rises to 90.1 percent, 136 new corona infected found

Faridabad. In the district, on Thursday, 172 new Karona infected returned to their homes after recovering, so 136 new patients were found. The recovery rate in the district has increased to 90.1 percent. The total number of patients has increased to 10651. In the past 24 hours, 2 patients have died.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लाख प्रयास कर रहा है, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रित नहीं हो पा रहा है।

हर रोज एक-दो मौत होती हैं, तो 150-200 नए संक्रमित मिल रहे हैं।

बेशक जिले में रिकवरी रेट बहुत अच्छा है, क्योंकि इस औद्योगिक नगर में स्वास्थ्य सुविधाएं अपेक्षाकृत बेहतर हैं।

हालांकि सरकारी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की खामियां भी लगातार उजागर हो रहा हैं।

प्रशासन स्थिति को और गंभीरता से ले, तो जिले में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

33 मरीज क्रिटिकल

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 69331 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 25131

लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44200 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 69478 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 99175 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 88199 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 325 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 10651लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 336 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 568

पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 9599 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 147 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 33 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 08 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 136 नए केस आए हैं, जिसमें कोरोना के साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

Related posts