फरीदाबाद नगर निगम के रिकार्ड का अग्निकांड साजिशन हुआ, इसलिए क्षेत्रीय आयुक्त करेंगे जांच

चंडीगढ़। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने नगर निगम, फरीदाबाद की अकाऊंट ब्रांच में लगी आग की जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्रीय आयुक्त फरीदाबाद करेंगे, जोकि 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

Fire of Faridabad Municipal Corporation records, regional commissioner will investigate

Chandigarh. Minister of Urban Local Bodies of Haryana Mr. Anil Vij has ordered an inquiry into the fire in the account branch of Municipal Corporation, Faridabad. The entire commission will be investigated by the Regional Commissioner Faridabad, who will submit his report in 15 days.

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि सरकार द्वारा आग लगने की घटना से पहले निगम में करोड़ों रुपए की कथित आर्थिक अनियमितताओं की जांच करवाई जा रही थी, परन्तु इसी दौरान लेखा शाखा में आग लगने की घटना सामने आई है। इस कारण पूरे मामले की गहन जांच करने को कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक नगर निगम में लगी आग में कुछ फाइलें जल गई थीं।

इसके बाद निगमायुक्त यश गर्ग ने एक समिति का गठन किया था।

जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है।

सूत्र बताते हैं कि जांच में पाया गया कि यह आग शार्ट सर्किट से नहीं, बल्कि साजिशन लगाई गई।

इसमें कुछ फाइलें जलकर नष्ट हुई हैं।

अंदेशा है कि इन फाइलों में कोई घोटाला हुआ होगा।

इसके बाद मामले की गंभरता समझते हुए निगमायुक्त गर्ग ने पुलिस आयुक्त ओपी सिंह को मामले की जांच करने के लिए पत्र लिख दिया था।

अब स्थानीय निकाय मंत्री के आदेश के बाद क्षेत्रीय आयुक्त मामले की जांच करेंगे।

 

Related posts