हरियाणाः किन्नर से छेड़खानी में पुलिसकर्मी ने पेटीएम से ली रिश्वत

सोनीपत। पुलिस की वर्दी फिर दागदार हुई है। यहां पुलिसकर्मी के पेटीएम से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोनीपत पुलिस डिजिटल इंडिया का पूरा फायदा उठा रही है। इसी के चलते अब नगद नहीं बल्कि पुलिस भी डिजिटल तरीके से रिश्वत खाकर अपनी डिजिटल जेब भर रही है। पेटीएम के जरिए पुलिस पैसे खाने लगी है।

Haryana: Policemen take bribe from Paytm in case of molesting eunuchs

Sonipat. Police uniforms have been tainted again. Here a case of bribe of policeman from Paytm has come up. It is alleged that Sonepat Police is taking full advantage of Digital India. Due to this, now the police is filling up their digital pockets by taking bribe in a digital way. Police has started taking money through Paytm.

दरअसल, सोनीपत के महाराज अग्रसेन चौक से ये मामला सामने आया, जहां एक किन्नर के साथ छेड़खानी के मामले में रिश्वत मांगी गई थी।

रिश्वत लेने के आरोप रणवीर नाम के पुलिसकर्मी पर लगे हैं।

आरोपित पुलिसकर्मी रणवीर ने पेटीएम के जरिए दो हजार रुपये की रिश्वत ली। खुलासा होने के बाद डीएसपी के पास पूरा मामला पहुंचा।

डीएसपी का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Related posts