पूर्व मंत्री गोयल ने क्षेत्र की शांति के लिए हवन

फरीदाबाद। ओम योग संस्थान का 22वां वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन एक साथ किया गया। हवन यज्ञ के इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने संतों के साथ हवन में बैठकर यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं और  प्रभु से अपने क्षेत्र की जनता और प्रदेश के लिये सभी की सुख शांति, समृद्धि ओर सबके कल्याण की प्रार्थना की।

Former minister Goyal has done havan for the peace of the region

Faridabad. The 22nd Anniversary of Om Yoga Institute was celebrated with great pomp, in which 24 Kundiya Mahayagya were organized simultaneously. Former minister Vipul Goyal, who reached this program of Havan Yagya, sat in the Havan with the saints and offered prayers in the Yagna and prayed to the Lord for the people of his region and the state for peace, prosperity and welfare of all.

मंदिर प्रांगण में आयोजित हवन यज्ञ के इस वार्षिकोत्सव मौके पर स्वामी चित्रानन्द, योगीराज ओम प्रकाश महाराज, और भी अनेक संत मौके पर मौजूद रहे।

विपुल गोयल का मत है कि हवन भारत की पुरानी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। जब भी पुराणिक काल मे कोई विपदा आती थी, तो सन्तों और ऋषियों द्वारा हवन यज्ञ के माध्यम से ही प्रभु चरणों मे प्रार्थना की जाती थी। आज भी देश-दुनिया के अंदर जो कोरोना महामारी है, उससे बचाव हेतू हवन का आयोजन किया जा रहा है। प्रभु से सारी मानव जाति के कल्याण की कामना ही उनका उद्देश्य है ।

Related posts