हरियाणा के कॉलेज अब 1 अक्टूबर को जारी करेंगे मैरिट लिस्ट

पानीपत। हरियाणा के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कॉलेजों में दाखिले की तारीखों का बदलाव किया है। अब प्रदेश के सभी कॉलेजों में 26 सितंबर की बजाए 1 अक्टूबर को मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 5 अक्टूबर को छात्र फीस जमा करवा सकेंगे।

Haryana colleges will now release the merit list on October 1

Panipat. The Higher Education Department of Haryana has changed the dates of admission to colleges. Now the merit list will be released on October 1 instead of September 26 in all colleges of the state. After this, on October 5, students will be able to deposit the fees.

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से संबंधित कॉलेजों में दाखिले के लिए 7 सितंबर से शुरू हुए आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर थी। हायर एजुकेशन के नए निर्देशों के अनुसार 27 सितंबर तक आवेदन की अॉनलाइन वेरिफिकेशन होगी। 1 अक्टूबर को पहली मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

दूसरी लिस्ट 8 अक्टूबर को आएगी, 12 अक्टूबर तक प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अगर सीटें खाली रह जाएंगी तो 13 अक्टूबर से ओपन काउंसलिंग कर दाखिले लिए जाएंगे।

Related posts