गृह मंत्री अमित शाह को हुआ कोरोना, मेदांता अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Home Minister Amit Shah infected With Corona, admitted to Medanta Hospital

Gurugram. Union Home Minister Amit Shah has been infected with Corona virus. He has been admitted to Medanta Hospital in Gurugram on the advice of doctors. Amit Shah informed the matter by tweeting that “I got the test done after the initial signs of corona were found and the report came back positive. My health is fine, but I am getting hospitalized on the advice of doctors. I request that all of you who have come in contact with me in the last few days, please isolate yourself and get your inquiry done. ”

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए इस मामले की जानकारी दी कि “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”

रविवार शाम करीब चार बजकर 24 मिनट पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे और वहां पर भर्ती हुए।

मेदांता अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर सुशीला कटारिया और उनके मार्गदर्शन में डॉक्टरों की टीम अमित शाह का इलाज कर रही हैं।

मेदांता अस्पताल स्थित 14वीं मंजिल पर कमरा नंबर चार हजार तीन सौ दस में अमित शाह भर्ती हैं। वहीं उनका इलाज किया जा रहा है।

अमित शाह के आवास से सूत्रों की अगर मानें, तो उनके आवास में कार्यरत सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वायरस सें संबंधित मेडिकल जांच करवाने का आदेश दे दिया गया है।

इसके साथ ही फिलहाल सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।

कुछ कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट आज करवाया जाएगा, बाकी के कर्मचारियों का मेडिकल टेस्ट कल करवाया जाएगा।

एम्स के डॉक्टर भी करेंगे इलाज

एम्स अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक एम्स अस्पताल के निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में कई डॉक्टरों की टीम मेदांता अस्पताल जाएगी और वहां गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट पर नजर रखते हुए जल्द से जल्द बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाने का प्रयास करेगी।

कल तबियत बिगड़ी थी

अमित शाह के बारे में ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि चार या पांच अगस्त को अयोध्या जाएंगे।

हालांकि कल शनिवार को ही अमित शाह ने एक कार्यक्रम में स्पष्ट कर दिया था कि वो अयोध्या किसी कारणवश फिलहाल नहीं जाएंगे।

शाह शनिवार को आईसीआर के एक वेबिनार कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे।

जहां लोकमान्य तिलक की 100वीं पुण्यतिथि पर ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में विनय सहस्रबुद्धे सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

कल उस कार्यक्रम से लौटने के बाद से ही शायद उनकी थोड़ी सी खराब हुई थी। इसके बाद उन्होंने सतर्कता बरतने के साथ ही कोरोना वायरस से संबंधित अपनी मेडिकल जांच करवाई थी उसके बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वस्थ होने की प्रार्थना

अमित शाह के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद से ही देश के तमाम बड़े राजनेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं और जल्द से जल्द ठीक होने की बात कर रहे हैं।

सबसे पहले इस मसले पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुभकामनाओं के लिए ट्वीट किया उसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी ट्विट करके जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं।

Related posts