हरियाणाः दो बच्चों की मां ने 8 साल छोटे किशोर से रचाई शादी, असलियत खुलने पर किशोर भागा

पानीपत। यहां के इसराना क्षेत्र के गांव शाहपुर वासी 17 वर्षीय किशोर को दो बच्चों की मां ने प्रेमजाल में फंसा लिया। दिल्ली ले जाकर उससे मंदिर में शादी कर ली। बाद में किशोर पीछा छुड़ाकर भाग आया। यहां आने पर उसने महिला के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए शिकायत दे दी। उधर, महिला ने किशोर को घरेलू हिसा का लीगल नोटिस भिजवाया है।

Haryana: Mother of two married to 8-year-younger teenager, investigation begins

Panipat. The 17-year-old teenager, a resident of village Shahpur in Israna region, was caught by the mother of two in affair. She moved to Delhi and married hi, in the temple. Later, the teenager escaped in pursuit. On coming here, he gave a complaint against the woman demanding registration of a case under the Child Marriage Prohibition Act. On the other hand, the woman has sent a legal notice to the teenager about the domestic violence.

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि 30 जुलाई को किशोर ने शिकायत दी है।
किशोर ने बताया कि जिस महिला ने दिल्ली सुलतानपुरी स्थित मंदिर में उससे विवाह किया है, वह रिश्ते में उसकी भाभी लगती है। उसकी इच्छाओं के कारण ही वह उसे छोड़कर भागा है।

महिला की आयु करीब 25 वर्ष है। पहले पति से उसका तलाक भी नहीं हुआ है। महिला को कॉल कर पानीपत आकर अपना पक्ष रखने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। इतना ही नहीं, वकील के माध्यम से घरेलू हिसा का लीगल नोटिस भिजवा दिया।

नोटिस में महिला ने किशोर के साथ प्रेम विवाह स्वीकार किया है। किशोर पर आरोप भी लगाया कि वह खर्च के लिए पैसे नहीं दे रहा है, छोड़कर भाग गया है।

रजनी के अनुसार पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर एसपी को सौंप दी गई है, ताकि महिला के खिलाफ बाल विवाह निषेध अधिनियम के मुताबिक जीरो एफआइआर कराई जा सके।

इतना ही नहीं, विवाह को खत्म कराने के लिए कोर्ट में भी किशोर की ओर से याचिका दर्ज कराई जाएगी।

 

Related posts