जेसीबी ने किया गलत समय पर गलत फैसला : सुमित गौड़

फरीदाबाद : जेसीबी फरीदाबाद की प्रमुख कंपनियों में से एक है। मदर इंडस्ट्री है। जिसके सहारे हजारों की तादाद में छोटी वर्कशॉप काम करती हैं। कोरोना काल में कर्मचारियों की छटनी का फैसला जेसीबी प्रबंधन द्वारा लिया गया गलत समय पर गलत फैसला है, यह कहना था कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ का। 

JCB make wrong decision at wrong time: Sumit Gaur

गौड़ सोमवार को विधायक नीरज शर्मा द्वारा कर्मचारियों की छटनी के विरोध में आयोजित राम कथा में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि जेसीबी को देखकर अन्य कंपनियों ने भी छंटनी शुरू कर दी है और फरीदाबाद में हजारों की तादाद में कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। ऐसा सिर्फ बीजेपी सरकार की अकर्मण्यता के कारण हो रहा है।

छंटनी हुए कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि उनके हक की लड़ाई तब तक लड़ी जाएगी जब तक उनके अधिकार उन्हें नहीं मिल जाते फिर चाहे महीने लगें या साल। 

इस अवसर पर पूरन, सतीश, सतपाल, अनीश पाल, ओंकार सारन आदि उपस्थित रहे।

Related posts