रॉ का अलर्टः दिल्ली, कश्मीर और अयोध्या मे आतंकी हमलों की आशंका

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी राम मंदिर शिलान्यास से पहले जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और अयोध्या में हमले कर सकते हैं। पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आइएसआइ इसकी साजिश रच रही है।

Raw alert: Fear of terrorist attacks in Delhi, Kashmir and Ayodhya

New Delhi. Terrorists from Pakistani terrorist organizations Lashkar-e-Taiba and Jaish-e-Muhammad may carry out attacks in Jammu and Kashmir, Delhi and Ayodhya before the Ram temple foundation stone. Pakistani security agency ISI is plotting this.

जानकारी के आधार पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीमें अयोध्या, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में तैनात कर दी गई हैं।

तीनों राज्यों में खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों ने अभी से पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है।

दरअसल खुफिया एजेंसी रॉ ने इस संबंध में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर तैयार रहने को कहा है।

सूत्रों के मुताबिक आइएसआइ की योजना के तहत आतंकवादियों को अफगानिस्तान भेजकर प्रशिक्षित किया गया।

उसके बाद तीन से पांच आतंकवादियों के अलग-अलग समूहों को भारत भेजने की आशंका है।

इसके अलावा आइएसआइ ने हर गुट को अलग-अलग हमले करने का फरमान दिया है, ताकि उसे भारत का आंतरिक मामला बताया जा सके।

रॉ ने यह भी बताया है कि अगर आतंकी अयोध्या में 5 अगस्त को हमले में नाकाम रहे, तो स्वतंत्रता दिवस पर हमला कर सकते हैं।

वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बहुत कम अतिथि बुलाए जा रहे हैं फिर भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Related posts