हरियाणा में आए कोरोना के रिकॉर्डतोड़ केस, देखें किस जिले में कितने संक्रमित मिले

चंडीगढ़। हरियाणा में धीरे धीरे अब कोरोना फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। अब रोजाना 2 हजार से ज्यादा नये केस सामने आ रहे हैं। वहीं मौत का आकंड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है और रिकवरी रेट का ग्राफ नीचे गिर रहा है। प्रदेश में आज पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नये केसों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। आज प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 2591 नये केस आए हैं।

Record breaking cases of Corona in Haryana, see how many infected were found in which district

Chandigarh. The corona is slowly gaining momentum again in Haryana. Now more than 2 thousand new cases are coming out every day. At the same time, the death rate is also increasing continuously and the graph of the recovery rate is falling down. Today, there has been a big increase in the number of new cases, breaking all previous records in the state. Today, according to the Medical Bulletin of the Health Department, 2591 new cases have come in the state.

प्रदेश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 86 हजार के बिल्कुल पास पहुंच गई है वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 18332 हो गई है। प्रदेश में कोरोना से मौत का आकंड़ा 907 पहुंच गया है जिसमें 641 पुरुष और 266 महिलाएं है। वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट घटकर 77.61 फीसदी तक पहुंच गई है।

23 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता में दाखिल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हे छुट्टी दे दी गई है।

Related posts