फरीदाबाद में कोरोना 300 का आंकड़ा छूने को बेताब, 282 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार बेलगाम हो गई है। एक सप्ताह के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना की रफ्तार 300 का आंकड़ा छूने को बेताब है। बृहस्पतिवार को भी कोरोना वायरस के 282 नए संक्रमित पाए गए। 148 मरीजों को स्वस्थ होने पर आज घर भेज दिया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान मरीज की मृत्यु हुई है।

282 new Corona infected  found, desperate to touch 300 mark in Faridabad

Faridabad. The speed of corona virus has increased in the district. A week of data shows that the corona speed is desperate to touch the 300 mark. On Thursday, 282 new infections of the corona virus were also found. 148 patients have been sent home today when they are healthy. The patient has died during the last 24 hours.

एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमितों के आंकड़े इस प्रकार हैंः

9 सितंबर को 287 संक्रमित आए

8 सितंबर को 266 संक्रमित आए

7 सितंबर को 270 संक्रमित आए

6 सितंबर को 276 संक्रमित आए

5 सितंबर को 284 संक्रमित आए

4 सितंबर को 220 संक्रमित आए

3 सितंबर को 150 संक्रमित आए

आंकड़े बताते हैं कि 3 सितंबर से पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 और 200 के बीच रहती है।

3 सितंबर के बाद से मरीज लगातार ज्यादा मिलने लगे।

मरीजों की संख्या 250 और 300 के बीच पाई जा रही है।

यही रफ्तार रही, तो कभी भी संक्रमित 300 के मनोवैज्ञानिक बिंदु का स्पर्श कर सकते हैं।

प्रशासन लगातार कोरोना थामने के बयान जारी कर रहा है।

किंतु निचले स्तर पर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।

न तो कंटेनमेंट जोन में पुसिल कर्मी दिखाई पड़ रहे हैं।

न ही कोरोना की चेन को रोकने के प्रयास हो रहे हैं।

बाजारों में पहले की तरह भीड़-भाड़ शुरू हो गई है।

सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

कोरोना थामने को जुटे कर्मचारी अब लापरवाही बरतने लगे हैं।

इसलिए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

 

Related posts