चंडीगढ़। सोशल मीडिया पर बिजली निगम के एक जेई का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, तो हरियाणा के विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और दादरी के एक्सईएन को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
Haryana: Video of JE of electricity corporation taking bribe goes viral, Minister orders inquiry
सूत्रों का के मुताबिक एक व्हाट्सएप गु्रप में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दादरी का एक जेई रिश्वत लेते हुए दिख रहा है।
इस गु्रप में मंत्री भी हैं।
लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह की टिप्पणी की।
जब मंत्री को पता चला, तो उन्होंने तुरंत दादरी के एक्सईएन को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए।
मंत्री के इस एक्शन से लोग काफी खुश दिखाई दिए।